एक्ट्रेस ने अजय देवगन के साथ अपना डेब्यू किया, और अब उन्हें मां बनने का मौका मिल रहा है !!

‘मुंबई’ शहर का जादू वाकई अजीब है। इसकी जगमगाती दुनिया में कई चेहरे हैं, जिनके पीछे समंदर की गहराई जितना गहरा दर्द छिपा है। ये दर्द आम लोगों को नजर नहीं आते. लेकिन, इस दर्द के कारण कई बड़ी अभिनेत्रियां समय से पहले ही गायब हो गईं। आज मैं आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस की कहानी बताऊंगा, जिन्होंने कभी सुपरस्टार अजय देवगन के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। लेकिन, आज वह अंधेरे में समय बिता रहे हैं। उन्हें मनचाही नौकरी नहीं मिलती। वह कहती हैं कि आज स्थिति यह है कि जिस अभिनेता के साथ उन्होंने डेब्यू किया, उसी को मां बनने का ऑफर दिया गया है।

दरअसल, यह पूरी कहानी बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के करियर की उम्र को लेकर है। यह एक ऐसी अभिनेत्री के संघर्षों की कहानी है जो कभी अपने समय की सुपरस्टार थी। उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में बेहतरीन काम किया है। अपने जमाने में उनकी गिनती टॉप एक्ट्रेसेस में होती थी। आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह अभिनेत्री मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी की भजति हैं।

अपने समय बोहोत हिट थे मधु

यकीनन आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बार हम किसकी बात कर रहे हैं। खैर, मुझे आपको बताने दें। क्या आपको ‘फुल आर कांटा’, ‘रोजा’, ‘जोधा’ जैसी फिल्में याद हैं…तो आप इस फिल्म की एक्ट्रेस को नहीं भूले होंगे। उसका नाम मधु है. एक्ट्रेस मधुर ने अजय देवगन के साथ फिल्म ‘फूल और कांटा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह एक अद्भुत अभिनेत्री थीं. उन्हें फिल्म ‘रोजा’ के लिए सबसे ज्यादा जाना और याद किया जाता है। लेकिन, अब आप सोच रहे होंगे कि आज हम मधु को क्यों याद कर रहे हैं. दरअसल, सिर्फ मधु ही नहीं, मधु जैसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्हें बॉलीवुड समय से पहले ही भूल चुका है।

मधु ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘अमेजन के मैत्री’ कार्यक्रम में अपना दर्द बयां किया। इस शो में मधु बताती हैं कि कैसे उम्र के साथ बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के लिए मौके कम होने लगते हैं और वह खुद भी इसकी शिकार हैं। वह एक समय टॉप एक्ट्रेस थीं. अपनी शर्तों पर काम किया. लेकिन, समय के साथ मुंबई शहर में उनके लिए जगह कम पड़ने लगी। मधु ने डांस करना पसंद करने का खुलासा करते हुए कहा, “मुझे डांस करना पसंद है, लेकिन फिल्म रोजा के बाद मेरा बॉलीवुड से मोहभंग होने लगा। फिर मैंने सभी निर्देशकों को इसके बारे में लिखा। लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि यह मेरा बचकाना व्यवहार था।”

बोलिवूड को ठेराया जिम्मेदर

उन्होंने आगे कहा, “कुछ समय बाद मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ. मैंने सोचा कि मैं एक कलाकार हूं और मुझे यह करना चाहिए. फिर मैं वापस आ गई. लेकिन, कुछ ऐसी घटनाएं हुईं जिसके बाद मैंने महिला केंद्रित फिल्में करने का फैसला किया. लेकिन, इसके बाद कुछ समय बाद मुझे इंडस्ट्री में अलग-थलग महसूस होने लगा। और इसीलिए मुझे बड़े सितारों के साथ तस्वीरें नहीं मिल रही थीं।”

उन्होंने यह भी कहा कि उम्र बढ़ने के कारण अभिनेत्रियों को ज्यादा फिल्में नहीं मिलतीं। लेकिन, यह देखकर अच्छा लगता है कि अजय देवगन की को-स्टार तब्बू अभी भी फिल्म इंडस्ट्री में हैं। लेकिन, मेरे मामले में यह अलग है। मुझे एक्टिंग का ऑफर नहीं दिया जाएगा। क्योंकि मैं अजय देवगन की मां का किरदार नहीं निभाना चाहती, जिनके साथ मैंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Read More: बिल्कुल ही अलग है OMG 2 की कहानी, भगवान पर बिस्वास रखता हैं पंकज त्रिपाठी !!